एकेएस वि.वि. के Diploma mining के छात्र का सुयस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1363
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department Of mining के Diploma mining के विद्यार्थी विजय कुमार केवट ने अपने अल्प प्रयास से ही बडी सफलता हासिल की है उन्होंने engineering की प्रतिष्ठित परीक्षा में अपना मुकाम बनाया है वह associate Member Of The institution Of engineering बने हैं। उन्होने Section A और D की परीक्षा में प्रयास किया और सफल रहे। उनका मार्गदर्शन engineering डीन प्रो. जी. के. प्रधान ने सम्पूर्ण रुप से किया और विद्यार्थी का लगातार मनोबल भी बढाया। एकेएस वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी. डीन डाॅ. जी. के. प्रधान, डाॅ. जी. पी. रिछारिया,इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव ने विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे शुभकामनाऐं दीं हैं। Students ने अपनी सफलता का श्रेय एकेएस वि.वि. की शैक्षणिक गुणवत्ता पूर्ण प्रणाली,अपने प्राध्यापकों के सतत मार्गदर्शन और अपने परिजनों के आर्शीवचनों को दिया है।