एकेएस वि.वि. के Department of Physics में मनाया गया National science Day विज्ञान का क्षेत्र प्रयेाग का क्षेत्र है-अमित सोनी,डायरेक्टर,AKS University
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 938
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
AKS University सतना ने अपने उदबोधन में Physics विभाग के Students को संबोधित करते हुए कहा कि "National Science Day" के अवसर पर आपसे बातचीत के दौरान मुझे हर विद्यार्थी में एक वैज्ञानिक दिख रहा है चूॅकि विज्ञान प्रयोग का क्षेत्र है इसलिए आप सब को प्रयोगों और उनके परिणामों के आधार पर ज्ञान प्राप्त करना है। "National Science Day" के मौके पर वि.वि. के कार्यक्रम में डीन प्रो. जी. पी. रिछारिया ने अपने विराट अनुभव से विद्यार्थियों को "National Science Day" की उपयोगिता से परिचित कराया। डाॅ. नीलेश राॅय ने कार्यक्रम में छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि डाॅ.सी.बी.रमन भारतवर्ष के महान सपूत थे उन्हीं की याद मे यह दिवस मनाया जाता है। यह रमन प्रभाव की खोज ही थी जिसकी बदौलत विज्ञान में एक बडा कार्य हुआ।उन्हें इसी खोज के कारण 1930 में नोबेल पुरस्कार भी मिला था। साल-2021 की Theme Future of एसटीआई, Empact on Education , Skill and word है। कार्यक्रम में डाॅ. दिनेश मिश्रा के साथ Basic Science के Faculty की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में स्टूडेन्टस से परिचय भी प्राप्त हुआ और उन्हें Physics विभाग की समस्त उपलब्धियों और Faculty से भी परिचित कराया गया। दो दिनों के कार्यक्रम दो मार्च का उद्घाटन सत्र वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी की स्पीच के साथ प्रारंभ हुआ इसी के साथ तीन मार्च को कई विज्ञान की प्रतियोगिताऐं भी रखी गई हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा।