एकेएस विश्वविद्यालय के Department of pharmacy का union Yoga आयुर्वेदा से MOU
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 728
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में एक सादे किन्तु गरिमामय समारोह के दौरान यूनियन योगा आयुर्वेदा,और विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के बीच विभिन्न मुद्दों पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये। सहमति पत्र के माध्यम से students training, पेसेंट केयर एण्ड योगा क्लास ट्रांसफर, अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस एवं वर्कशाप का एक साथ आयोजन ,विविध कार्यक्रमों का आयोजन और coworking Activites को बढ़ावा देना प्रमुख है। एमओयू के दौरान department of Pharmaceuticals science and technology और यूनियन आयुर्वेदा योगा,सिंगापुर के प्रतिनिधि डाॅ. सत्यम त्रिपाठी सिंगापुर और एकेएस वि.वि. के प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी और प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,cement technology के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, विभागाध्यक्ष फार्मेसी डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता और department of yoga के विभागाध्यक्ष डाॅ. दिलीप तिवारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि वि.वि. का इससे पूर्व भी विश्व के कुछ देशों के साथ भारत के कई संस्थानों से एमओयू है जिसमें कई विभागों में पूर्व से ही कई कार्यक्रम और आयोजन हो चुके हैं।