एकेएस वि.वि.के "Department Of Mathematics" में National Mathematics Day-2020 पर कार्यक्रम का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 908
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Mathematics ,National Council For Science And Technology Communication, न्यूदिल्ली एण्ड म.प्र.Concil Of Science And Technology के संयुक्त तत्ववाधान में National Mathematics Day-2020 का बृहद स्तर पर समापन किया गया । कार्यक्रम में डाॅ.अबेका खरे,असिस्टेंट प्रोफेसर शहीद भगत सिंह गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज,सीहोरा ने optimization- Classical To Morden Revolution इन Problems And Solution Technics पर Presentation से कई आधारभूत जानकारियों के साथ उनके Thoery और Practical पहलुओं पर चर्चा की। Qualification के माध्यम से सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला।डाॅ.अमोल खांडागाले, असिस्टेंट प्रोफेसर ,Department of Mathematics,डाॅ.बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाडा University औरंगाबाद ने हिफलर प्रभाकर फ्रैक्सनल डेरिवेटिव्स And Its Application के विविध पहलुओं पर जानकारी शेयर की। डाॅ.आर.के.आर्या,चीफ साइंटिस्ट, म.प्र.Concil Of Science And Technology,ने कहा कि गणित के बारे में व्याप्त कठिन धारणाओं को सरल करना टीचर्स का कार्य है,गणित को विद्यार्थियों के लिए इजी और इंटरेस्टिंग बनाना चाहिए। डाॅ.एन.के.शिवहरे, Seniar, म.प्र.Concil Of Science And Technology,विशिष्ट अतिथि ने कहा कि लगातार Workshop, Confrences और कार्यक्रम होने से Mathematics और सुगम होगी। विकास शेन्डे,म.प्र.Concil Of Science And Technology,डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव,प्रतिकुलपति एकेएस वि.वि.,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।समापन अवसर के मृख्य अतिथि वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी रहे।कार्यक्रम की आर्गनायजिंग कमेटी में डाॅ.सुधा अग्रवाल,प्रो.कमलेश चैरे,मेम्बर,यूनिवर्सिटी सेल, म.प्र.काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,डा.एकता श्रीवास्तव रहे। सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।