एकेएस वि.वि. के Department of योगा द्वारा Covid-19 Pandemic महामारी के बचावों पर webinar में चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1161
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Department of योगा द्वारा Covid-19 Pandemic महामारी के बचावों पर webinar में चर्चा
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of योगा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के आहवान ओर आयुश मंत्रालय के आदेशानुसार covid-19 Pandemic महामारी के बचावों पर चर्चा की। चर्चा में 8000 से ज्यादा प्रतिभागी जुडे कार्यक्रम में डाॅ.नंदिता पाठक, Brand Ambassador, स्वच्छ भारत अभियान ने कहा कि योग वास्तव में प्राचीन भारत की अमूल्य निधि है। प्रो. ईश्वर भारद्वाज,Prof. And Dean, Faculty of Ayurveda and Medical Science, गुरुकुल काॅगडी वि.वि. हरिद्वार, प्रो.एन.एल.मिश्रा, Department of Psychology, ग्रामोदय, चित्रकूट, प्रो.भरत तिवारी, विभागाध्यक्ष, Department of योगा, रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी, जबलपुर, डाॅ.साधना डोनेरिया,योगा विभाग,बी.यू. भोपाल,डाॅ.उधम सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर गुरुकुल काॅगडी वि.वि. हरिद्वार, डाॅ.एस.एस.पाॅल, सेन्ट्रल यूनि.अमरकंटक,डाॅ.अखिलेश पाण्डेय,पूर्व चेयरमैन,प्रा.यूनि,.डाॅ.दिलीप तिवारी, योगा विभाग,एकेएस वि.वि. ने प्रमुख चर्चा की। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,ओएसडी.प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.जी.सी.मिश्रा के साथ वि.वि.के सभी विभागों के Dean, Directors और Faculty के साथ वि.वि. के विद्यार्थी online जुडे रहे ओर कार्यक्रम को रुचिपूर्वक देखा। इस समस्त कार्यक्रम में योग द्वारा covid-19 Pandemic महामारी के बचावों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम Google Meet platform पर हुआ जिसका प्रसारण वि.वि. की website पर भी हुआ।