एकेएस विश्वविद्यालय के Department of Computer Science में Webinar 4 सितंबर को
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 995
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के Department of Computer Science में Webinar 4 सितंबर को
ADG वरुण कपूर,IPS,इंदौर देंगें cyber security पर गहन ज्ञान cyber सुरक्षा की चुनौतियाॅ,हमारे समाज के युवाओं के सामने आ रही मुश्किलें विषय पर होगा गहन व्याख्यान
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Department of Computer Science विभाग में Challenges of Cyber Security Faced by Youth in Our Society विषय पर गहन व्याख्यान का आयोजन नियत किया गया है जो 4 सितंबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम में ADG वरुण कपूर IPS, इंदौर Cyber Security Faced by Youth in Our Society पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करेगें। कार्यक्रम Google Meet platform पर आयोजित होगा जिसमें प्रतिभागी जुडकर कार्यक्रम का लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम की समयावधि बारह बजे से एक तीस तक रहेगी। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, Computer Science विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ की गरिमायम उपस्थिति रहेगी कार्यक्रम की Moderator शिवानी पटनहा हैं।