एकेएस वि.वि. के Department of computer science में एक माह की Internship Training Industry Oriented Hands On Training के दौरान विद्यार्थी सीखेंगें Professionalism
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 885
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना के Department of Computer में एक माह की Internship Training कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के Final year के विद्यार्थी Hands on Practical Training प्राप्त कर रहे है कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य है जब विद्यार्थी professional दुनिया मे प्रवेश करें तो Job के दौरान कार्य सहूलियत से कर सकें। कंपनियों में माॅग के आधार पर ही उन्हें ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है जिससे वह दक्ष प्रोफेशनल बन सकें। विद्यार्थियों को System Administrator, Security, Python, cloud, System Automation के गुर सिखाए जा रहे हैं। Department of computer के विभागाध्यक्ष Dr. Akhilesh A Waoo और कार्यक्रम coordinator हरिमोहन मिश्रा हैं जबकि विद्यार्थियों को Training रोस्ट्रिस इंडिया प्रा. लिमि. बैगलोर के Faculty चंद्रशेखर शुक्ला प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम पूरे एक माह तक विद्यार्थियों की कम्प्यूटर मेघा को निखारने का कार्य करेगा।