एकेएस वि.वि. के Department of Cement Technology में National webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 916
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Department of Cement Technology में National webinar
व्यावहारिक दृष्टिकोण से किया गया कार्य सफल होगा-शशांक मिश्रा,IAS, RRDA,म.प्र.
सतना। Pregmatic Approach in Quality Constraint of Roads in Rural Sector विषय पर मुख्य अतिथि शशांक मिश्रा, IAS, CEO, RRDA, M.P. (Rural Road Development Authority Government of MP) ने कहा कि व्यावहारिक दृष्टिकोण से किया गया कार्य सफल होगा ओर गुणवत्ता भी बढेगी। उन्होंने बताया कि RRDA,म.प्र. किसी भी प्रोजेक्ट की समय पर पूर्णता पर पूरा जोर लगाता है विभाग द्वारा quality, safety,पर्यावरण मित्र कार्यों के साथ sustainable maintenance पर ध्यान रखता है। 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होेने plastic waste in bituminous pavement, cold mix technology के साथ उन्होने e-module working पर जोर दिया। वे एकेएस विश्वविद्यालय के Department of Cement Technology, सतना और Rural Road Development Authority Government of MP के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय Technical webinar को संबोधित कर रहे थे कार्यक्रम का आयोजन 5 सितंबर को virtual platform पर किया गया। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने वि.वि. के running courses के साथ भविष्य की योजनाओं का खाका खींचा उन्होने वि.वि. की Advanced Testing Lab की सुविधाओं पर जानकारी दी। अगले चरण में Engineer पी.के.निगम, Chief Engineer, RRDA, म.प्र.ने Advanced Concrete Road Constraints Joint पर प्रकाश डाला। इंजी.पंकज झावर,Chief General Manager, RRDA, म.प्र.ने प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत हो रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रो.जी.सी.मिश्रा ने resource material पर विस्तृत जानकारी शेयर की।कार्यक्रम में इंजी. सतेन्द्र सिंह ने construction of constrictions, compaxons, quality roads निर्माण पर चर्चा की। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को e-certificates प्रदान किए गए। वि.वि. के Cement Technology के प्रोफेसर के.एन.भटटाचार्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया और अतिथियों का परिचय देते हुए आभार भी दिया।