एकेएस वि.वि. के Department of Biotechnology में दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन "National Science Day" -2021 के अवसर पर दो दिवसीय प्रतियोगिताऐं
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 977
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के "Department of Biotechnology" में आठ और नौ मार्च को दो दिवसीय "National Science Day" -2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम National council For Science And Technology Communication, डीएसटी,नई दिल्ली और Mapcast, एम.पी.council of Science And Technology, भोपाल म.प्र. से Supported रहा। जिसमें Poster Making की Theme Biotechnology Innovations For सोसायटी, Online Society की Theme Science technology, एस्से Written की Theme Skill Development For Science Innovation, Debet की Theme Science And Technology Quiz Effective For Skill Development Among Youth रही जिसमें Expert Talk ,डाॅ.अंकुर गौतम, Lab Services Manager, मर्क हाय And skill development, Center,चंडीगढ, डाॅ.शुभम,साइंटिस्ट, Mark हाय skill development, सेंटर, चंडीगढ,श्री विशालिनी राजाराम,सीईओ,बिल्ड गीक्स Private limited,डाॅ.रत्ना कटियार, एसोसिएट प्रोफेसर, Department of Biotechnology Science, university of लखनउ, डाॅ.आर.सी.अग्रवाल, Head Research Division, प्रियंबदा बिरला कैसर रिसर्च इन्स्टीट्यूट,सतना और डाॅ.अश्विनी कुमार दुबे, डीन बेसिक साइंसेस, एस.के.यूनिवर्सिटी छतरपुर ने अपने उद्बोधन से प्रतिभागियों को विषय ज्ञान दिया। कोर आर्गनायजिंग कमेंटी मे प्रो.जी.पी.रिछारिया,प्रो कमलेश चैरे,डाॅ.दीपक मिश्रा,डाू.अश्विनी बाऊ,डाॅ.रेनी निगम शामिल रहे।विजेताओं में क्विज के विजेता जीतेन्द्र दाहिया,दौलत रजक,प्रथम,इशिका तिवारी और हर्षा कुमार द्वितीय और सुरेन्द्र परौहा तृतीय रहे। पोस्टर मेंकिंग में रोज रानी प्रथम,आकाश गुप्ता द्वितीय अैर प्रियांशी,श्रस्टी सयोनी तृतीय रहे।एस्से राइटिंग में हर्षिता सानी प्रथम,अर्जुन सिंह द्वितीय ओर नीलम केवट तृतीय रहे। डिबेट में धीरज कुमार प्रथम,रोज रानी,राजकुमार,द्वितीय,ओर सुनीता कुशवाहा तृतीय रहे।कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,प्रो रिछारिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।