एकेएस वि.वि.के दो विद्यार्थी Daikin Air conditioning India Limited हेतु चयनित Virtual Campus Drive में हुआ अखिलेश्वर ओर पुरुषोत्तम का चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 922
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना के Diploma Electrical Engineer के दो छात्रों अखिलेश्वर तिवारी और पुरुषोत्तम सिंह का चयन Diploma ट्रेनी Engineer के पद पर किया गया है। नीमराना, राजस्थान में विद्यार्थियों का चयन तीन लाख के Package पर किया गया है। उल्लेखनीय है कि डैकिन Air conditioning India Limited देश की प्रतिष्ठित कंपनी है Traning And Placement विभाग ने बताया कि विद्यार्थियों को भविष्य में company में उन्नति के अपार अवसर भी मिलेंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,Department of Electrical Engineering विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला ने दोनो होनहार विद्यार्थियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।