एकेएस वि.वि. सतना से प्रारंभ cycling Students का सफर अनवरत जारी गाडे रमन रेडडी ने किया आभार व्यक्त-Asia Book Record में शामिल 2019 में प्रारंभ की यात्रा-National के बाद मिला Asian Grade मास्टर का certificates
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 857
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना के बीएससी,एग्रीकल्चर संकाय के पूर्व छात्र गाडे रमन रेडडी ने 2019 में अपना Cycling का पैशन Follow करना प्रारंभ किया और इस बारे में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी को अवगत कराया विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को उनके हुनर क आधार पर हमेशा प्रोत्साहित करने वाले अनंत सोनी ने गाडे रमन रेडडी को भरपूर प्रोत्साहित करने के साथ ही सतना cycling Association से भी संबद्व कराया ओर उसकी मंजिल कैसे सहज होगी उसे क्या करना होगा इत्यादि जानकारियाॅ दिलवाई इसके बाद उसने Cycling के क्षेत्र में पीछे मुडकर नहीं देखा गाडे ने सबसे पहले Indian Record पर नजरें जमाई और Save Nature, Save Mother Earth कैम्पेन के तहत 3200 कि.मी. की यात्रा केा 14 दिन और 10 घंटे में कोलकाता से मुम्बई होते हुए छः राज्यों का सफर तय किया। इसे पूर्ण करके Indian Record बनाया फिर उसने अपना लक्ष्य Asia Book of Record पर केन्द्रित करते हुए 3200 कि.मी. की यात्रा 11 प्रदेशों से होते हुए 15 दिनों में पूर्ण करके Asia Book of Record में भी अपना नाम दर्ज कराया है।जिसे उसने सेना के वीर जवानों को समर्पित किया है और जय जवान,जय किसान के नारे के साथ वर्तमान में वह अपने साइक्लिस्ट मित्र के साथ अपने अगले पडाव की तरफ ध्यान केन्द्रित किए हुए है। एकेएस वि.वि. सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, इंजी. डीन प्रो. जी. के. प्रधान ,डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी. आर. के. श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.आर.एस.निगम, Department of Agriculture के डाॅ.एस.एस.तोमर, विभागाध्यक्ष डाॅ.नीरज वर्मा, डाॅ.के.आर.मौर्या, एडमिनिस्ट्रेटर बृजेन्द्र सोनी, आईटी हेड सोनू कुमार सोनी इत्यादि ने स्टूडेैन्ट गाडे रमन रेडडी,पूर्व छात्र,ए केएस वि.वि. के प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना की है और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की है।वि.वि. क प्रोचांसलर से आशीर्वचन लेने आए स्टूडेन्ट ने उनको इस समस्त उपलब्धियों का श्रेय देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा वजह से ही वह इस मुकाम को हासिल करने में सफल हुआ।