एकेएस वि.वि. के CS विभाग में Higher secondary के Students ने की Visit Computer और उसकी उपयोगिता पर प्राप्त की जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 869
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना के Department of computer science विभाग में Higher secondary School सोहावल और व्यंकट क्रमांक एक के विद्यार्थियों ने एकदिवसीय Visit की। Computer क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर चर्चा के साथ Expert Lecture का आयोजन किया गया जिसमें वि.वि. के Computer संकाय के Faculty इंजी.हरिमोहन मिश्रा ने वि.वि. के समस्त Computer Labs और वि.वि. के अन्य विभागों की जानकारी साझा की। वि.वि. की Faculty मानसी अग्रवाल और शिवानी पटनहा ने Fundamental of Computer और Computer Security पर उपस्थित 550 से ज्यादा छात्रों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,प्रो.जी.सी.मिश्रा,डा.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.अखिलेश बाऊ के साथ अन्य Faculty Members उपस्थित रहे।