एकेएसयू के बी.टेक.सीएस ओर एमसीए छात्रों का चयन गजियाबाद में CRET Energy Limited में करेगें बतौर पीएचपी Development कार्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 759
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के Department of computer Science and Engineers के छः छात्रों का चयन CRET Energy Limited में बतौर software Development किया गया है। कार्य की बात करें तो चयनित हुए विद्यार्थियों को जनरल पर्पज Scripting language Gear towards Development के लिए Common Gateway Interface पर कार्य करना होगा। यह 7.4 वर्जन विश्व के तकरीबन 80 फीसदी Server side Programing language प्रयोग करने वाली Website और user इस्तेमाल करते हैं। क्रेट कंपनी में चयनित छात्रों अनुपम सिंह,साहिब अहमद, अनिशा सिंह परिहार, आशुतोष पाण्डेय, शिवानी गुप्ता, आयुशी गुप्ता को 3 लाख पर एनम के अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिली है विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए.वाऊ के साथ कम्प्यूटर विभाग के फैकल्टीज ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।