एकेएस वि.वि.के बी.टेक.सीएसई छात्र ने बनाई Covid protection Device शुभम सोनी ने बनाया Social distancing Alert gadget, जिसमें बजर और लाल बत्ती से होगा Covid Alert
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 765
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
इन मुठिठयों में चाॅद तारे भर के, आसमा की हद से गुजर के, हो जा भीड से जुदा ,भीड से जुदा, भीड से जुदा जी हाॅ ये हैं शुभम, एकेएस वि.वि. सतना के कुशाग्र बुद्वि के प्रतिभावान छात्र जिन्होंने लीक से हटकर सोचा और किया, शुभम सोनी एकेएस वि.वि. बी.टेक.सीएसई फिफ्थ सेमेस्टर के छात्र है। शुभम ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो कि कोविड-19 के तीसरे संभावित चरण से बचाव में अहम भूमिका निभा सकती है और आपको social distancing Alert भी लगातार मिलता रहेगा।शुभम से बात करने पर उसने बताया कि चैथे सेमेस्टर के दौरान कोविड की वजह से वि.वि. में आकर अध्ययन करना संभव नहीं हो पा रहा था दिमाग में कुछ करने का ख्याल चल रहा था पुरे विश्व में जब हर सख्स Mask, सैनिटायजर और social distancing के साथ कोविड से प्रोटेक्सन में लगा था तभी मेरे जहन में एक विचार कौंधा कि क्यों न एक ऐसी डिवाइस पर काम किया जाए जो सोशल डिस्टेंसिग अलर्ट के रुप में हमे आगाह करती रहे कि हम अभी सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में हैं कि नहीं। यह डिवाइस गैजेट धारक व्यक्ति और अन्य व्यक्ति के बीच की दूरी को एक मीटर से कम होने पर बजर की बीप और लाल बत्ती से अलर्ट करती है। गैजेट का पूरा संचालन प्रोग्रामिंग द्वारा नियंत्रित है। अमरपाटन के एक छोटे व सामान्य परिवार के छात्र शुभम ने जिस सरोकार से इस सोशल डिस्टेंसिग अलर्ट डिवाइस का निर्माण किया व वि.वि. परिसर में इसका वि.वि. के अधिकारियों के समक्ष डेमोस्ट्रेशन किया सभी उपस्थित जनों ने छात्र की प्रतिभा की तारीफ की। छात्र ने बताया कि इसको एंड्रायड आईओएस डिवाइस से भी कंट्रोल किया जा सकता है और सेफ डिस्टेंन्स को घटाया व बढाया जा सकता है। वि.वि. को प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि अभी इसे युनिवर्सिटी के प्रोडक्सन प्लान में रख कर सस्ती, सुदर और बहुउपयोगी डिवाइस के रुप में विकसित किया जाएगा। जिसकी लागत भी कम हों और यह सुलभ भी हो। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए. बाऊ के साथ विभाग के सभी फैकल्टीज ने छात्र शुभम की मेधा की तहेदिल से तारीफ करते हुए उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।