एकेएसयू वि.वि. के दो छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम Confederate of Indian Industry के चैथे संस्करण में दूसरा स्थान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1149
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के दो छात्रों ने Confederate of Indian Industry के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के चैथे संस्करण में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। उनका विषय online बनाम offline शिक्षा रहा जिसमें दोनो छात्रो ने तर्क,तथ्य,भावों का समावेश,वाणीचातुर्य से अपनी मेधा का खूब प्रदर्शन किया जिसे मंच के साथ अन्य जनों ने भी सराहा। उनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर के मंच से किए गए प्रदर्शन की अनुगॅूज चहुॅओंर है। पूरे भारतवर्ष में बडे मंच से दूसरा स्थान पाना हर्ष और गौरव का विषय रहा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी,कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ,डाॅ.दीपक मिश्रा,सांस्कृतिक निदेशालय ने आशुतोष सिंह, एमबीए और प्रतीक निगम,कम्प्यूटर विभाग के छात्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।