एकेएस वि.वि.के Computer Science विभाग में रोजगार की संभावनाओं पर एक दिवसीय webinar संपन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1061
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि.के Computer Science विभाग में रोजगार की संभावनाओं पर एक दिवसीय webinar संपन्न
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer Science and IT Department में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन 30 जून को किया गया। इस मौके पर career opportunity in computer science and IT applications‘‘ पर चर्चा करते हुए वैश्विक और स्वदेश की computer field में उपलब्धियों ओर अनुसंधानों पर चर्चा हुई । covid-19 के दौर में डाॅ. अमित भगत, Expert, Manit Career Opportunity in Computer Science and IT Application‘‘पर उपस्थित प्रतिभागियों को रोजगार की नवीन स्थितियों से परिचित कराते हुए उन्हे self-motorized and self-regulated रहने के साथ ही अध्ययन मनन की भी सलाह दी उन्होने कहा कि अगर आप job के लिए प्रिपेयर रहोगेे तो आपको मौके मिलेगें पर आपको विश्व की तकनीकों पर जानकारी रखनी होगी। इस मौके पर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ.सरोज शुक्ला,प्राचार्य गवर्नमेंट हायरसेकेन्डरी स्कूल,गोपालशरण सिंह चैहान,प्राचार्य गवर्नमेंट व्यंकट हायर सेकेन्डरी स्कूल,नं.1 के साथ विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ, अंकिता शर्मा, Coordinator के साथ फैकल्टीज और सैकडों प्रतिभागी उपस्थित रहें।