एकेएस वि.वि. के Computer Science विभाग में Traning Program का समापन 50 से अधिक विद्यार्थियों ने प्राप्त की Advance Linux Traning
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 885
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department of computer Science And Engineering विभाग में चल रहे Traning Program के तहत समापन का virtual कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस Traning कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया और रोस्ट्रिश InfoTech Private Limit के Tranner चंद्रशेखर शुक्ला ने विद्यार्थियों को Advance Linux और System आटोमेशन से संबंधित विभिन्न Technology जैसे एंसिबल Automation, PlayBook Concept,डिप्लोइंग Server Using एंसिबल,एडब्ल्यूएस Cloud Computer, Kubernetes And Docker, Quiz And Prize Distribution, से संबंधित समस्त जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम रोस्ट्रिश इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के एसोसिएश्सन में संपन्न हुआ।विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुए Online Quiz मे प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। प्रिया कुशवाहा फाइव बीसीए ने अव्वल, योगेश तिवारी थ्री बीटेक,सीएस,द्वितीय और पीयूश शुक्ला तृतीय स्थान पर चयनित हुए। पुरस्कार वितरण किया गया और प्रतिभागियो को E-Certificats भी प्रदान किए गए। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,इंजी. डीन प्रो.जी.के.प्रधान,विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ,Co-ordinator हरिमोहन मिश्रा तथा समस्त Staff ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सीखे कार्य पर मनन करने के साथ उसे व्यावहारिक नजरिये से प्रयोग करने की सलाह भी दी है। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के Computer Science विभाग के दो विद्यार्थी अभिजीत मिश्रा और हर्ष शर्मा Red Hat Acadmic के Ambassador भी है। कार्यक्रम दो चरणों में 14 से 28 दिसंबर तक चला,जिसमें प्रतिभागियों ने जानकारी हासिल की।