एकेएस वि.वि. के Computer Science में Global Quiz प्रतियोगिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1113
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Computer Science में Global Quiz प्रतियोगिता
Linux Open Source Operating System पर जानकारी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer में Linux open source operating system पर प्रश्न पूॅछे गए। Global Quiz Competition में Red Hat Corporation के साथ उसके platform पर enabling technology with cloud technology पर प्रश्नों के उत्तर में उम्दा प्रतिभागियों को Goodies, पुरस्कार, और e-certificates Red Hat Corporation द्वारा प्रदान किए गए। 120 प्रतिभागियों में वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें Engineering, Food Tech, Commerce और अन्य विभागों के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के बारे में जानकारी Red Hat के Ambassador अभिजीत मिश्रा,हर्ष शर्मा जो एकेएस वि.वि.के B.Tech. CSE के विद्यार्थी हैं उन्होने दी।कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दी है। कार्यक्रम को डाॅ.अखिलेश बाउ,ने आयोजित किया।