Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

एकेएस वि.वि. के Computer विभाग में National Webinar

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 985
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_varun-kapoor.png

एकेएस वि.वि. के Computer विभाग में National Webinar
आज का युग information का युग है -डाॅ.वरुण कपूर,Expert Cyber Security
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science संकाय में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन 5 सिंतंबर को किया गया। वि.वि. के Webinar में डाॅ.वरुण कपूर,Expert Cyber Security,ने बताया कि आज के दौर की सबसे बडी चुनौती Cyber Security है, Security आवश्यकता है आदत भी होनी चाहिए,कभी आप घर का दरवाजा बंद रखते हैं ओर कभी खुला रखते हैं पर आपको कब पता क्या होने वाला है इसलिए आदत में शुमार करिए Security,आप जो देखते हैं उस पर भरोसा करते हैं,इस बारे में अभी बहुत जागरुकता फैलाने की आवश्यकता है,उन्होने उनके द्वारा चलाए गए अभियानों मसलन संदेश,संपर्क,संकल्प,सहयोग का जिक्र किया उन्होने केस स्टडी में कई विषयों के बारे में बताया उन्होंने virtual worldcyber world and digital world पर विस्तृत जानकारी साझा की। अपराधियों को कैसे finger print और foot print से पकडते हैं इसके साथ Cyber Bulling, online gaming, online grooming, cyber stacking, Facebook stocking, fake profiling, selfies, photographic stalking के बारे में सभी को समझाया।कार्यक्रम चूकिं युवाओं और बच्चों के लिए था स्टूडेन्टस को उन्होने कहा कि आप हमेश सचेत रहें। शार्टकट से बचें, मशहुर actoress Kim Kardashian के साथ हुई लूट का उन्होने उदाहरण दिया और बताया कि उन्होंने फोटोशूट में ज्वैलरी प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया जिसे टारगेट करके लुटेरों ने उनकी माॅ और बहन को निशाना बनाया और लूट की लेकिन सायबर सुरक्षा के लिहाज से सजा का प्रावधान काफी ज्यादा है और पकडे जाने पर सात वर्ष की सजा,अर्थदंड के साथ प्रायवेट और सरकारी नौकरियों में भी प्रतिबंधित किया जाता है social दायरे में आप एक बुरे व्यक्ति के रुप में चिन्हित हो जाते है अतः युवा किसी भी प्रकार के अपराध से दूर रहें ओर career पर ध्यान दें। कार्यक्रम मे वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी ने कहा कि personal data  ओर उसकी सुरक्षा के लिए हमें सचेत रहना चाहिए क्योकि cyber world काॅफी बडा है और आप कहीं से भी detect किए जा सकते है ओर fraud का शिकार हो सकते हैं।कार्यक्रम का संचालन शिवानी पटनहा,आभार डाॅ.अखिलेश और कार्यक्रम में रुपरेखा पर विस्तार से जानकारी वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन ने दी।

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Friday, 27 December 2024