एकेएस वि.वि. के Computer विभाग में National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1123
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Computer विभाग में National Webinar
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer Science and IT विभाग में एकदिवसीय national webinar का आयोजन 25 जून को किया गया। इस मौके पर "Image and Video Analysis with Computer Vision Application"पर चर्चा हुई ओर practical भी कराए गए। Covid-19 के दोर में Importance of Digital Presence पर विशेषज्ञ अखिलेश बाउ ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम AWS के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में faculty को विषय में ओर दक्ष बनाने के साथ ही भविष्य में विद्यार्थियों के लिए क्या राहें होंगी इस पर जानकारी शेयर की गई। पूरे कार्यक्रम को विनय कुमार द्विवेदी ने व्यवस्थित किया। कार्यक्रम में 550 से ज्यादा प्रतिभागी जुडे।