एकेएस वि.वि. के Computer और Biotechnology विभाग द्वारा Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1043
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Computer और Biotechnology विभाग द्वारा Webinar Biosignal Processing Using R and Using Python
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer Science and IT और Department of Biotechnology के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय webinar का आयोजन किया गया। webinar में मि. बालाचंदर कालाप्पन, Scientific Assistant, Technical University, Munich, Germany और मिसेस सिम्मी चावला, JC Bose University of Science and Technology,Delhi, NCR. ने संबोधित किया। कार्यक्रम के Coordinator बृजेश कमार सोनी रहे। कार्यक्रम में अखिलेश ए.बाउ, और डाॅ.कमलेश चौरे प्रभारी रहे। सभी प्रतिभागियों को e-certificates. प्रदान किए गए। कार्यक्रम का प्रसारण Germany से किया गया जिसमें 600 से ज्यादा प्रतिभागी विभिन्न स्थानों से जुडे। एकेएस वि.वि. के Computer विभाग ओर Biotechnology में यह third session of International Web Colloquium on Cyber Cloud Computing IWC, 3C, 2020 में विद्यार्थी भी शामिल हुए।वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और इंजी.डीन प्रो.प्रधान ने काय्रक्रम की सफलता पर बधाई दी है।