एकेएस वि.वि. के Civil Engineer विभाग में Industrial Interaction Technical Manger,Ultratech cement Limited ने किया Industrial Interaction
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1319
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विण् विण् में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के Industry Knowledge को बेहतर बनाने और कार्यकुशल बनाने हेतु Industrial Interaction आयोजित होते हैं इसी कडी में Faculty Of Civil Engineer विभागाध्यक्ष विशुतोष वाजपेयी के मार्गदर्शन में विनय चैरसिया technical Manager Ultra tech Cement Limited ने Industrial Interaction के दौरान Civil Engineer के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें नवीन Industry की जरुरतों और उन्हें पूर्ण करने के लिए किए जाने वाले कार्यो से अवगत कराया। Building Material पर चर्चा करते हुए उन्होंने Cement And Steel की Property प्रयोग और Test के साथ Field Knowledge भी दिया। सभागार में Civil Engineer के 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।