एकेएस वि.वि. के Chemistry विभाग में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 980
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Chemistry विभाग में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय webinar
recent innovations in chemical science पर चर्चा
Covid 19 pandemic के दौर में वि.वि.में 69वाॅ webinar
सतना। Covid 19 के दौर में एकेएस वि.वि. सतना के Department of Chemistry द्वारा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय webinar को आयोजन किया गया। जिसमें recent innovations in chemical science पर बृहद चर्चा हुई। कार्यक्रम में विश्व के दस से ज्यादा देशों के वक्ता और विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी भी शामिल हुए। प्रथम दिवस Plenary Session में विषय विस्तार, Keynote speakers के द्वारा विविध विषयों पर चर्चा, Invited speakers ने विभिन्न innovations पर जानकारी प्रदान की गई। देश-विदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ताओं ने हिस्सा लेते हुए एकेएस वि.वि. के इस अंतरराष्ट्रीय webinar की प्रशंशा की और कहा कि वि.वि. जिस तरह से student के लिए नित नए प्रयोग और कार्य कर रहा है उससे वि.वि. की ख्याति बढी है। कार्यक्रम में शीर्षक व्याख्यान हुए जिसमें मुख्य रुप से वक्ता और उनके विषयों में प्रो.शांतिमुकुल संतराजी, USA,ने Cancer Therapy, प्रोफेसर श्याम एस.पाण्डेय, जापान, Engineering Chemist for Solar Energy, प्रो.एम.एल.शर्मा, नेपाॅल,Difference Dimension in Chemical Research, डाॅ.सुरेन्द्र प्रसाद, फिजी, Financial Analytical Methods for Assessment Hazard Heavy Metal in Environmental, प्रो.एस.वासुदेवन,तमिलनाडु, Plastic Today Not to Ban But Plan, डाॅ.बी.ओ.ओ.गुस्ले, नाइजीरिया, Nature Fiber for Industrial Applications, डाॅ.रोली जैन, USA, Role of Modern Chromatography, प्रो.एम.ए.कुरैशी, Saudi Arabia, Green Chemistry and Its Applications पर व्याख्यान दिए। एकेएस वि.वि. की तरफ से कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनेत कुार सोनी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.आर.एस.निगम,विभागाध्यक्ष डाॅ.दिनेश मिश्रा,डाॅ.शैलेन्द्र यादव,डाॅ.रघुवर यादव,Government PG College चुनार,डाॅ.समित कुमार,कान्हा सिंह तिवारी,मनोज शर्मा,नाहिद उस्मानी,सुषमा सिंह,दिनेश बाल्मीक,सुंदरम खरे मुख्य रुप से उपस्थित रहे।