@Center For Education Growth And Research के उपाध्यक्ष पद पर अनंत सोनी मनोनीत भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों के साथ अग्रणी शिक्षाविद शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 875
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी को "Center For Education Growth And Research" के उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया है। उल्लेखनीय है कि Center For Education Growth And Research भारतवर्ष का अग्रणी और एकमात्र शिक्षा के उन्नयन का थिंक टैंक है। सीजेआई शिक्षाविदों ,मीडिया और नीति निर्माताओं और शैक्षिक विकास और अनुसंधान परिषद के बीच संवाद और इनोवेटिव शिक्षा विचारों का आदान प्रदान करने हेतु एक विशिष्ट मंच प्रदान करता है। गौरतलब है कि इस संस्था में दस हजार से अधिक शिक्षाविदो ,शोधकर्ताओं और कार्पोरेट के विशिष्ट प्रबुद्व व्यक्ति शामिल हैं। सीईजीआर राष्ट्रीय परिषद में केरल के महामहिम राज्यपाल,अध्यक्ष,राष्ट्रीय मान्यता बोर्ड, एआईसीटीई से नियामक, भारत के विभिन्न प्रदेशों के पचास चयनित चांसलर और अग्रणी प्रबुद्व उद्योगपति और शिक्षाविद शामिल है। Center For Education Growth And Research के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर को गौरव मिलने के साथ बडी जिम्मेदारी भी मिली है जो उनके द्वारा सतत रुप से शिक्षा क्षेत्र को दिए गए उन्नत योगदान को रेखांकित करती हैं। श्री अनंत सोनी की इस उपलब्धि पर एकेएस वि.वि. परिवार के साथ, सतना शहर के विभिन्न वर्गो द्वारा बधाई देते हुए शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उनको मिली जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाऐं दी हैं।