एकेएस वि.वि. सतना के Cement Technology में अतिथि व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 981
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Cement Technology में अतिथि व्याख्यान
एकेएस वि.वि. सतना के Cement Technology विभाग में विशेष व्याख्यानमाला के तहत Guest lecture
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Cement Technology विभाग में इंजी.डे के विशेष मौके पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें Advanced Manufacturing Process of Cement पर विस्तृत जानकारी के संदर्भ में व्याख्यान दिया गया इस मौके पर इंजी.जे.के.सिंह, Saxon Head J.P. Cement, आंध्रप्रदेश में कार्यरत ने जानकारी प्रदान की। virtual platform पर आयोजित कार्यक्रम में Advanced Manufacturing के विविध पहलू शेयर किए गए। उन्होंने बताया कि प्राचीन ओर आर्वाचीन विधियों में अब मूलभूत परिवर्तन दृष्टिगोचर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि Cement एक binder है जो material को sets, adheres और कठोर करता है। बालू और concrete जब Cement के साथ mix होते हैं तो मजबूत जोड बनता है। उन्होंने Hydraulics और non-hydraulic पद्वतियों के बारे मेे विस्तार से समझाया। Clement change के बारे में भी उन्होंने जिक्र किया। व्याख्यान के दौरान भारतरत्न इंजी.स्वर्गीय विश्वेश्वररैया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रो.जी.सी.मिश्रा,Director Cement Technology ने कहा कि engineer किसी भी राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, इसलिए भारत के engineers को सम्मान देने और उनके योगदान को याद दिलाने के लिए यह दिन मनाया जाता हे। कार्यक्रम के Organizing Secretary डाॅ.एस.के.झा, विभागाध्यक्ष Cement Technology, इंजी.आर.के.पाण्डेय के साथ सैकडों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।