एकेएस वि.वि.के इलेक्ट्रिकल संकाय के छात्र बने ग्रेजुएट इंजी.ट्रेनी Cement में Placement के बाद मुस्कुराए चेहरे,सपनों को लगे पंख दो लाख चालीस हजार पर एनम के साथ हुई ट्रेनी कॅरियर शुरुआत ग्रेजुएट Tanning Engineering के पद के एक वर्ष बाद मिलेगा बडा मौका
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 807
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक Electrical engineering विभाग के दो छात्रों की कॅरियर शुरुआत सांघी Cement limited से हुई है। सांघी सीमेंट,गुजरात पोर्टलैण्ड पोजलाना और आर्डिनरी पोर्टलैण्ड निर्माण के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम है। वि.वि. के दोनो चयनित छात्रों धनराज कुमार सेन और प्रशान्त शर्मा ने सेलेक्सन प्रक्रिया मे हिस्सा लिया और संघी cement की टीम में जगह बनाई है सांघी cement limited गुजरात काॅम्पीटीटिव, क्वालिटी और ट्रस्ट का बडा नाम है यहाॅ रिटेन टेस्ट और वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान छात्रों ने एचआर मैनेजर को अपने अपनी मेघा से प्रभावित किया। विद्यार्थियों के चयन पर सांघी सीमेन्ट गुजरात ने उन्हे दो लाख चालीस हजार पर एनम का पैकेज आफर किया है। उनके कार्यो के व्योरे को देखें तो उन्हें अपनी एक वर्ष की कार्यअवधि में promotion periods में कार्य करना होगा। एक वर्ष पूर्ण करने के कंपनी उन्हें बेहतर सैलरी पर कार्य करने का अवसर प्रदान करेगी। अभी एसाइन्ड प्रोजेक्ट्स में चयनित छात्रों को वर्क प्रोफाइल पर सजेशन देने के साथ फाइंडिग्स पर भी कार्य करना होगा। छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान ,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, एडमिनिस्ट्रेटर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,बालेन्द्र विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है। दोनों चयनित छात्रों को उनके चयन के लिए समूचे वि.वि. परिवार ने शुभकामनाऐं दीं है।