एकेएसयू वि.वि. के पाॅच छात्रों का campus चयन प्रीतम international private limited,रुडकी,उत्त्राखंड में चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1031
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के छात्रों को नियमित रुप से कैम्पस के माध्यम से सेलेक्सन का मौका मिलता है इसी कडी में एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मेसी के तीन छात्रों मृदुल मिश्रा, अंबिका पटेल, जैनेन्द्र कुमार शुक्ला, बीटेक इलेक्ट्रिकल के छात्र अभिषेक सिंह और बेसिक साइंस के छात्र शिवम मिश्रा का चयन प्रीतम International private limited में हुआ है। उल्लेखनीय है कि प्रीतम International private limited, उत्तराखंड, रुडकी डियों और कास्मेटिक्स के मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन के क्षेत्र में बडा नाम है। उन्हें अच्छे सैलरी पैकेज पर नियुक्ति मिली है जो एक वर्ष बाद अच्छे पैकेज में तब्दील होगी। सभी पाॅचों छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी टीपीओ एम. के. पाण्डेय और विनय सिंह ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।