Byju's में चयनित हुई एकेएस वि.वि. के Management संकाय की छात्रा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 950
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
Byju's में चयनित हुई एकेएस वि.वि. के Management संकाय की छात्रा
तीन लाख प्रतिवर्ष Salary पर बेंगलूरु के लिए हुई चयनित
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Management संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने बताया कि MBA 2020 passout batch की होनहार छात्रा अनुपमा त्रिपाठी का चयन byju's company ने Business Development Trainee के पद पर किया गया है। उनका चयन 3 lac per annum पर किया गया है। अनुपमा त्रिपाठी के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean,Directors और Management संकाय के सभी faculties ने छात्रा के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है। छात्रा ने अपने चयन के लिए Management विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी के कुशल मार्गदर्शन और अपने परिजनों के हमेशा प्रेरित करने के लिए आभार माना है।