एकेएस वि.वि.में आयोजित हुआ Biodiversity Quiz-2019 जिलाधीश सतना ने की शिरकत-दिए विजेताओं को पारितोषिक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1492
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
जिला वन अधिकारी कार्यालय में आयोजित गरिमापयी कार्यक्रम में सतना कलेक्टर सतेन्द्र सिंह,मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। मौका था Biodiversity Quiz-2019 के पुरस्कार वितरण समारोह का।उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व जिला स्तरीय Biodiversity Quiz-2019 एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में आयोजित हुआ था। परीक्षा नियंत्रक शेखर मिश्रा और environment विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी का कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में सतना कलेक्टर सतेन्द्र सिंह के साथ जिला वन अधिकारी कार्यालय में conservator Of Forest राजीव मिश्रा,एसडीओ फारेस्ट धीरेन्द्र सिंह अन्य अधिकारी ओर कर्मचारियों के साथ प्रतिभागी छात्र-छात्राऐं विशेष रुप से उपस्थित रहे।