एकेएस विश्वविद्यालय के Bio Tech विभाग में नवप्रवेशी Students का वेल्कम सलीके और खास अंदाज में सेलीब्रेट हुई Party
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 806
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Bio Tech विभाग और डीएमएलटी के जूनियर्स के लिए सीनियर्स ने Welcome कार्यक्रम रखा। गीत, संगीत, नृत्य और नाटक की खास पेशकश हुई इसी के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पार्टी खास बनी विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मौके को बेहतर और खास बनाया कई गेम्स भी ख्ेाले गए जिसमें खूब मस्ती और धमाल हुआ। कार्यक्रम में मिस फ्रेसर, मिस्टर ,मिस पार्टी और मिस्टर पार्टी का चयन किया गया। उन्हें ताज पहनाया गया कार्यक्रम में सभी फैकल्टीज ने स्टूडेन्टस को जीवन के हर कदम में सफलता के आशीर्वाद दिए। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डाॅ..कमलेश चैरे के साथ अन्य फैकल्टीज की उपस्थिति में संपन्न हुआ।