एकेएस वि.वि. के छात्रों ने यातायात विभाग की Bike Rally में लिया भाग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1400
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
उल्लेखलीय है कि सडक सुरक्षा सप्ताह 13 से 19 जनवरी तक चलाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में एकेएस वि. वि. सतना के विद्यार्थी 31वें सडक सुरक्षा यात्रा में शामिल हुए। थाना यातायात, सतना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सडक सुरक्षा पर व्यापक और गहन जानकारी के साथ Traffic नियमों की भी जानकारी प्रदान की गई। सडक सुरक्षा सप्ताह के मौके पर सडक सुरक्षा और Traffic नियम से संबंधित तख्तियों पर स्लोगन लिखे हुए थे। बाइक रैली को पुलिस परेड ग्राउंड से एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सिविल लाइन चैक,धवारी चैक,कोतवाली चैक स्टेशन रोड,सर्किट हाउस, Bus Stand और सेमरिया चैक से होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने आम जन को यातायात नियमों की जानकारी वाले चित्रों के साथ यातायात के नियमों का पालन न करने,शराब पीकर वाहन चलाने एवं उसके होने वाले परिणामों पर भी ध्यान खींचा। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के 25 से ज्यादा छात्र शामिल हुए। यातायात पुलिस विभाग के साथ समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा। इस यात्रा में एकेएस वि.वि. सतना के एनएसएस प्रभारी और कार्यक्रम समन्वयक महेन्द्र कुमार तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.दीपक मिश्रा के साथ विद्यार्थी शामिल रहे।मौके पर सुरक्षित यातायात का संदेश दिया गया।