Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

एकेएस वि.वि. सतना को मिला Best participant award mining संकाय नें #IIT,IASAM,धनबाद में दिखाया हुनर

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 2039
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_winners_20190911-063657_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department of mining  के 60 विद्यार्थियों ने IIT,IASAM धनबाद में आयोजित तीन दिवसीय टेक फेस्ट-खनन 2019 में अपना परचम लहराया है और कई स्पर्धाओं में चमचमाती trophy अपने हाथ की। एकेएस वि.वि. सतना को  Best participant award  mining और Best College award से सम्मानित किया गया। इस Fest में देश भर के IIT,IASAM  के 30 से ज्यादा engineering संस्थानों और 1200 विद्यार्थियों के बीच एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने अपनी मेघा से सभी को प्रभावित किया और अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन करके तारीफ और award हासिल किए। रविवार को विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। एकेएस वि.वि. के होनहार students रितेश तिवारी और प्रशान्त शर्मा को Best leader और Campus एम्बेसडर के लिए चयनित किया गया। Event mino ware जो mining में innovation के लिए प्रदान की जाती है इस स्पर्धा में रितेष तिवारी, वैभव द्विवेदी और प्रशान्त शर्मा ने प्रथम रैंक हासिल की और इसका Announcing होते ही चारो तरफ हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया। event आईडिएट में तीसरी रैंक रितेश तिवारी, वैभव द्विवेदी और प्रशान्त शर्मा ने हासिल की इस स्पर्धा में थ्रू द अर्थ Communication system के accurate विजन के लिए उनका चयन किया गया। event निर्वाण जो case study था इसमें द्वितीय Rank एकेएसयू को प्राप्त हुई। (position and scanning by blood and tissues) पीएसबीटी technology पर paper present करने के दौरान एकेएसयू को First Rank मिली और विद्यार्थियों को PSBT Technology जो कि Radio frequency,Bio magnetism,By sensor और Doppler ultrasound के आधार पर कार्य करेगी इस पर प्रोजेक्ट का Offer मिला जो गौरव की बात रही। एकेएस वि.वि.को First championship trophy, IIT, IASAM, धनबाद से प्राप्त हुई।उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के सर्वाधिक 60 विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया और खुब कडी टक्कर सभी प्रतिस्पधाओं में दी। आईआईटी, आईएसएम धनबाद के डायरेक्टर,प्रो.बीएसएमआर मूर्ति,विभागाध्यक्ष mining,IIT,IASAM धनबाद,प्रो.धीरज कुमार, एकेएस वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रो.पारितोष के.बनिक, इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान के साथ सभी फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को बधाई दी है। इसके पूर्व भी वि.वि. के विद्यार्थी विविध स्तरों पर अपनी प्रतिभा अपने योग्य फैकल्टीज और वि.वि. के सहयोग से दिखा कर संस्था और अपने परिजनों का नाम रोशन कर चुके हैं।

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Friday, 10 January 2025