एकेएस वि.वि. का BCA संकाय का विद्यार्थी बना Android developer
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 901
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. का BCA संकाय का विद्यार्थी बना Android developer
Edunamics Solutions Pvt. Ltd. में करेंगें कार्य
Android Developer के पद पर हुई है नियुक्ति
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के BCA संकाय के छात्र सोनू साहू का Edunamics Solutions Pvt. Ltd. में चयन दो लाख पचास हजार पर एनम के लिए हुआ है। इंडिया टुडे के सर्वे में 27 वें रैंक के लिए चुनी गई एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्र ने Android Developer पद के लिए चयन में सफलता पाई है। इसी के साथ उल्लेखनीय है कि वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन का सिलसिला जारी है, इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Computer and Technology कें 2020 पासआउट विद्यार्थी सोनू साहू Android Developer के पद पर कार्य करने के लिए चयनित हुए हैं। सोनू साहू के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean, Directors और सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए सोनू के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Faculty of Computer and Technology विभाग के सभी faculties के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।