एकेएस वि.वि.की Basic Science विभाग की छात्रा को Inspire Scholarship Award -2020
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 942
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि.की Basic Science विभाग की छात्रा को Inspire Scholarship Award -2020
छात्रा को अगले पाॅच वर्ष तक मिलेंगें 80000 हजार रुपये प्रतिवर्ष
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Basic Science विभाग के B.Sc., जियोलाॅली में अध्ययनरत छात्रा मुस्कान चैरसिया ने वि.वि. को गौरवान्वित किया है उसका चयन Inspire Scholarship Award -2020 के लिए हायरसेकेन्डरी में प्राप्तांकों के आधार पर किया गया है। मुस्कान B.Sc. में भैातिक विज्ञान,रसायन विज्ञान और जियाॅलाॅजी में अध्ययनरत हैं इस फेलोशिप के तहत मुस्कान को 5 वर्षो तक अस्सी हजार रुपये प्रतिवर्ष Ministry of Science and Technology की ओर से प्रदान किए जाऐंगें। Inspire Scholarship योजना में चयन का आधार परीक्षा परिणाम होते हैं मुस्कान को 92 प्रतिषत अंक वारहवीं में प्राप्त हुए थे। गौरतलब है कि इसके पूर्व यह Scholarship वि.वि. के दो छात्रों को विगत दो वर्षो में मिल चुकी है। ज्ञातव्य है कि पूरे भारतवर्ष में यह Scholarship 10000 हजार विद्यार्थियों को मिलती है। वि.वि. की Basic Science विभाग की छात्रा मुस्कान चैरसिया के Inspire Scholarship Award -2020 में चयन पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.नीलेश राॅय,डाॅ.दिनेश मिश्रा,डाॅ.सुधा अग्रवाल,फैकल्टी साकेत कुमार, लवली सिंह और डाॅ.समित कुमार,नीलकांत नापित,डाॅ.ओ.पी.त्रिपाठी के साथ सभी फैकल्टी मेंम्बर्स ने छात्रा के प्रयास की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है और उसकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। छात्रा ने इस गौरव के क्षण लाने का श्रेय अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन, परिजनों के प्रोत्साहन और सहपाठियों के सहयोग को दिया है।