एकेएस वि.वि. सतना के Basic Science संकाय में #Freshers Party का आयोजन चंद्रयान दों को समर्पित रही Basic Science विभाग की #Freshers Party
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1317
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
चंद्रयान दों को समर्पित रही बेसिक साइंस विभाग की Freshers Party-2019, जिसमें शामिल रहे Bsc maths, Bsc, Cs, और Msc phsics विभाग के नवप्रवेशी विद्यार्थी। विद्यार्थियों के अध्ययन का नया आकाश एकेएस वि.वि. के अध्ययन आगन में, नए सपनों की आवाज कॅरियर को उन्नति देने के लिए, पापा-मम्मी के अरमानों की धुन को नए साज से पूरा करने की जिद, कल्पना के आकाश में एक शोर, झिलमिलाते रंगों के बीच Ceniars की उपस्थिति, गुरुजनों के आशीर्वचन के अनमोल पल एक दूसरे से परिचय के आत्मीय पलों के बीच Freshers Party दी गई। यह नजारा था एकेएस वि.वि. सतना के Basic Science के छात्रों की यादगार Freshers Party के आयोजन का। Bsc maths, Bsc cs, Bsc.zoology और Msc phsics विद्यार्थियों ने मिलकर Freshers Party का आयोजन किया। सर्वप्रथम अल्फाजों के माध्यम और सृजन के भरपूर सांस्कृतिक रंगों से वि.वि. के अधिकारियों और फैकल्टीज का स्वागत तिलक लगाकर और पुष्प प्रदान करते हुए किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए शुभशीष दिया और लक्ष्य पर एकाग्र रहने के गुर बताए। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात संस्कृतिक कार्यक्रमों में खुद को Students ने बेहतर दिखाने की चाह में एक से एक शानदार अलहदा कार्यक्रम गीत,संगीत,नृत्य,नाटक,extempore,Stanndup comedyप्रस्तुत किए। कला की त्रिवेणी जब बही तो सुमधुर धुनों का ऐसा मेला-मजमा लगा कि सारा सभागार एकाकार होकर झूम उठा ओर खुशियों के रंग चैतरफा बह चले। सभागार में मेलोडी पर Senior ने junior को सुनाया-वी Welcome you all as the Name of Freshers , Giving best wishes for your brights future, work hard and study smart believing youself, again,the new batch of students set on the desk and bench complete unaware of the what stories those things hold in the इसके पश्चात तालियाॅ बजीं और सभागार गीत-संगीत की स्वर लहरियों की निनाद में लंबें समय तक डूबा रहा। एकेएस वि.वि. बेसिक साइंस विभाग के इस कार्यक्रम में वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ,डाॅ.जी.पी.रिछारिया, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.नीलेश राॅय, डाॅ. भरतराज जायसवाल, कान्हा सिंह तिवारी, नाहिद उस्मानी, साकेत शर्मा,दिनेश बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।