Bank of America में चयनित हुए एकेएस वि.वि. के कामर्स संकाय के दो और विद्यार्थी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 932
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
Bank of America में चयनित हुए एकेएस वि.वि. के कामर्स संकाय के दो और विद्यार्थी-
तीन लाख प्रतिवर्ष सेलरी पर चयनित हुए दो और
छात्र करेगें अहमदाबाद में कार्य-
Team Members Claim Department के रुप में रहेंगें कार्यरत
सतना। एकेएस वि.वि. में कोविड-19 के बाद भी विभिन्न संकायों में चयन का सिलसिला जारी है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के कामर्स संकाय के विभागाध्यक्ष असलम सईद ने बताया कि कामर्स संकाय 2017-2020 पासआउट बैच क दो होनहार छात्रों पल्लवी यादव और इंद्रेश कुमार शाह का चयन Bank of America में दूसरे चरण में चार विद्यार्थियों के selection के बाद हुआ है। इनका चयन Bank of America के अहमदाबाद क्षेत्र के लिए किया गया है। सभी छात्र एकेएस वि.वि. के कामर्स संकाय में अध्ययनरत थे। सभी चयनित विद्यार्थी Team Members Claim Department के रुप में कार्य करेगें । विद्यार्थियों का चयन तीन लाख पर एनम पर किया गया है। विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष अशलम सईद के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean, Directors और कामर्स संकाय के सभी फैकल्टीज ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय कामर्स विभाग के teachers के कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।