एकेएस विश्वविद्यालय के BA Computer में Fresher's Party से जमा रंग उर्वशी ने पंजाबी मेशअप सं किया मुग्ध-स्पीच और विविध रंगो से जोर आजमाइश
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 736
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
नमस्कार,सश्रिया काल, आदाब...एक पल में जाने कब किस्सा बन जाता है न जाने कौन सा पल जिंगदी का सबसे हसीन हिस्सा बन जाता है ये परवाज थी फ्रेशर्स पार्टी 2021 इन बीए कम्प्यूटर विभाग की , सबके चेहरों पर नूर और खास होने का जज्बा, खनकती और मदमती आवाजों के बीच हल्की छिलमिल रोशनी थीे, वेस्टर्न, इंडियन मद्विम और मधुर संगीत की सुर लहरियाॅ रागिनी थीं, नगमें और नुत्य से सप्तक के तार झंकुत थे तो खुशी का खुमार लाजिमी है। धीरे-धीरे चढा बीए विभाग के फ्रेशर्स पार्टी का ये रंग एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में खूब जादू बनकर छाया बीए फाइनल बैच के छात्रों द्वारा जूनियर बैच के नवप्रवेशित छात्रों को फ्रेशर्स पार्टी दी गई।
वीणपाणि का हुआ अर्चन-चुने गए खास चेहरे बने जिन्हें सभी का मिला इस्तकबाल
दस्तूर के मुताबिक फ्रेशर्स पार्टी का शुभारंभ अक्षत के चावल, पूजा के फूल और, टीचर्स के आशीर्वचन, सीनियर्स की समझाइस और जूनियर्स की विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी से हुई। नैया के पतवार की तरह कार्यक्रम की नैया खेते हुए संचालन करते हुए एंकर्स आशुतोष सिंह, अंजलि तिवारी ,आदर्श सिंह और आकांक्षा ने पार्टी में कलाकारी से हास्य ,व्यंग ,नृत्य गीतों के विविध रंग के संयोजन भरे। रंग, उमंग भरे पलों में खास चेहरें 2021 बैच के नवप्रवेशी चुने गए। सभी सटूडेन्टस ने फ्रेसर्स पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया। गीतों पर गाए, संवादों पर तालियाॅ ठोंकी तो नृत्य पर सभी मिलकर थिरके।
विविध रंगों से सराबोर रहा कार्यक्रम-विजेता इतराए
कार्यक्रम में बेस्ट परफार्मेस उर्वशी भंडारी का पंजाबी मैशअप अलग अलग मिसरों में अपना रंग जमाने में कामयाब रहा तो, पायल सिंह का दीवानी मस्तानी का सुरुर सबके सर चढकर बोला, एैश्वर्या डुलानी का वेडिंग, प्रांसु का स्पीच आन जैटलमैन और सुमन मिश्रा का छम्मक छल्लों जरा धीरे चलों ने सभी को थिरकने पर मजबूर किया। कई और प्रमुख दमदार, शानदार परफार्मेन्स रहे। जब आई खास चेहरे चुनने की बारी तो नजरें उठीं एनांउंसमेंट पर फिर टिंकीं मिस्टर फ्रेसर शुभम सूर्यवंशी, अमन सिंह बागरी ,मिस फ्रेसर उर्वशी भंडारी, एैश्वर्या डुलानी तथा सुमन मिश्रा पर जो अपनी श्रेणी में अव्वल घोषित किए गए। मिस परफार्मर का तमगा पायल सिंह के नाम गया जिन्होंने खूब रंग जमाया अपने परफार्मेस से।
ये खास शख्सियतें हुई पार्टी में शरीक
कार्यक्रम के दौरान अल्प काल के लिए पार्टी में आशीर्वचन प्रदान करने वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रो.जी.के.प्रधान, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी, डाॅ. नीलेश राॅय ने विद्यार्थियों के बीच आए और प्रमुदित और हर्षित रहते हुए लक्ष्य तक पहुॅचने के गुर बताए जिसे सुनकर स्टूडेन्टस आल्हादित रहे। अंजाम के पलों में एक फ्रेम में मुस्कुराती तस्वीर के लिए विभागाध्यक्ष मिर्जा समीउल्ला बेग, राजीव बैरागी, प्राची सिंह, भारती त्रिपाठी, चुमन यादव और रेनू देवी शुक्ला उपस्थित रहे जिनके साथ स्टूडेन्टस ने गु्रप पोज लिए और कार्यक्रम को यादगार बनाया।