एकेएस वि.वि. सतना के B tech Computer के छात्र का चयन CS के होनहार छात्र प्रकाश बने Graduate Tanning Engineering
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1090
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. सीएस के छात्र प्रकाश द्विवेदी का चयन बतौर Graduate Tanning Engineering हुआ है। देश में 1995 मे स्थापित सोमिक जेड एफ कंपोनेन्टस Private Limited Company ने छात्र का चयन किया। कैम्पस चयन पर विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ ने बताया कि इस चयन में छात्र द्वारा लगन से की गई मेहनत काम आई। सोमिक जेड एफ component Private Limited company Steering Ball Joint और सस्पेंशन के साथ कार, जीप और लाइटवेट व्हीकल के पार्टस निर्माण क्षेत्र में बडा नाम है। इनका चयन शानदार तीन लाख साठ हजार के सालाना पैकेज पर हुआ है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय गुरुजनो के मार्गदर्शन और परिजनों के आशीर्वाद को दिया है। प्रकाश भविष्य मे लगन से कार्य करके अपने सपनों को बडा मुकाम देना चाहता है। छात्र का कार्यक्षेत्र हरियाणा रहेगा उसे कार्य के साथ प्रमोशन के भरपूर मौके उपलब्ध रहेंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, और बालेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।