एकेएस वि.वि. के फैकल्टी को Aminate Biotechnologist Award Asian Biological Foundation प्रयागराज,उत्तरप्रदेश से सम्मानित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1286
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के Faculty डाॅ.दीपक मिश्र को "Aminate Biotechnologist Award" से सम्मानित किया गया है उन्हें यह Award 23 दिसंबर को हारकोर्ट बटलर प्रतिनिधि वि.वि.,कानपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के दौरान प्रदान किया गया।डाॅ. दीपक मिश्रा एकेएस वि.वि. के Biotech विभाग में बतौर Faculty कार्यरत हैं। उन्हं यह सम्मान पादप जैव प्रौद्योगिकी एवं मशरुम उत्पादन के क्षेत्र में किए गए उनके महत्वपूर्ण कार्यो और शोध हेतु प्रदान किया गया। Biotech विभाग के Dean प्रो.जी.पी. रिछारिया, विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे और समस्त Biotech Faculty ने उन्हे उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।