किसानों को दी जाएगी प्रशासन से कृषि क्षेत्र में हर संभव मदद-अशोक भार्गव, कमिश्नर, रीवा संभाग-एकेएस वि.वि. में @AgriFest-2020 में किसानों के लिए विन्ध्यांचल कृषि पत्रिका विमोचित-एकेएस प्रांगण में Agritech मध्यप्रदेश 2020 के आयोजन का दूसरा दिन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1251
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना में आयोजित हो रहे @Agritech मध्यप्रदेश-2020 के दूसरे दिन मुख्य अतिथि रीवा संभाग के कमिश्नर अशोक कुमार भार्गव ने मेले में आए किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन किसानों को हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. के किसान विज्ञान मेले में आकर मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेले से किसानों को व्यापक लाभ होगा उन्होंने मंच से कृषि ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता किसानों और विद्यार्थियों केा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया और वि.वि. की प्रगति की कामना की।इस मौके पर मंच से विंध्यांचल कृषि पत्रिका का अतिथियों ने विमोचन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने की उन्होंने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। किसान संघ के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने सतना क्षेत्र की कृषि पर बुनियादी बातों पर चर्चा की। पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने छोटे जोत वाले किसानों के लिए मोटे अनाज वाली फसलों को उगाने के साथ कृषि में गाय के महत्व पर प्रकाश डाला।एस.सी.सिंगाडिया,संयुक्त निदेशक कृषि ने पाॅलीहाउस की उपयोगिता एवं उससे होने वाले लाभ की जानकारी प्रदान की उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को मेले का लाभ लेने की बात कही। डाॅ. अनिल मिश्रा,एडीए,सतना ने वातावरणीय बदलाव से होने वाले कृषि के प्रभावों को कैसे लाभ में बदले कम पानी व बौनी की प्रजाति को उगाने की सलाह दी। वि.वि. में Agro Best Industry and Agriculture entrepreneurial Concept, Benefits For Agriculture Graduate विषय पर डाॅ. बी.बी.ब्येाहार, एक्स चेयरमैन एमपीपीएससी, मि.अनिल रावत, VOICE President, आरएमडी, Orient Paper मिल, अमलई, डाॅ.इलियस कुजूर, नावार्ड, डाॅ.वी.के.विश्वकर्मा,एकेएस,इंजी.राजेश मिश्रा, मि.संतोष कुमार, एकेएस ने विषय पर विस्तृत संवाद उपस्थित किसानों के साथ किया।मेडिसनल एण्ड एरोमैटिक प्लांट पर व्याख्यान डाॅ.आर.एल शिकरवार ने दिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में Mechanized cultivation and Energy saving concept पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में पी.एस.त्रिपाठी, एसडीएम,सतना, एडीसी,श्री खालको, वि.वि. के प्रोचांसलर अनेत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.के.आर.मौर्या, डाॅ.आर.एस.पाठक, डाॅ. नीरज वर्मा के साथ वि.वि. के Agriculture संकाय के Dean, Directors और Faculties Members के साथ हजारों की संख्या में किसान और विद्यार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कृषि ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया इसी के साथ अपने कृषि क्षेत्र में अहम मुकाम प्राप्त करने वाले किसानों को memento देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सांस्कृतिक संध्या में वि.वि. के विद्यार्थियों ने नृत्य और गीत की प्रस्तुति से शमाॅ बाॅधा।किसान विज्ञान मेला में आए अतिथियों को मोंमेंन्टो भी प्रदान किए गए।
इनका है आयोजन में विशेष योगदान
Agrifest 2020 में रमा शर्मा,डाॅ.बालाजी विक्रम,डाॅ.डूमर सिंह,पूर्णिमा सिंह सिकरवार,शैम्पी जैन, डाॅ. विनीता देवी, डाॅ.अभिषेक सिंह, आशुतोष मौर्या,शिवांगी,भास्कर त्रिपाठी,राफिया अमीन,रुचि गुप्ता,अतुल सिंह,आशुतोष गुप्ता,सात्विक सहाय बिसारिया,अयोध्या प्रसाद,अमित तिवारी,राजवीर सिंह,लक्ष्मण सोनी,कुमार मंगलम,लौकेश सोनी,रवीश द्विवेदी,धीरेन्द्र चतुर्वेदी,नवनीत राठौर,संजीव कुमार,सुनीता देवी,शरद त्रिपाठी,संतोष कुमार,ज्येति पाण्डेय का योगदान प्रमुख है।म.प्र.शासन द्वारा दूसरे एग्रीटेक मध्यप्रदेश किसान विज्ञान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन और नाबार्ड के सहयोग से आयोजित है। दूसरे दिन आमजन के लिए खुले हर्बल व्यूटी प्रोडक्ट के स्टाॅल,अनुसंधान केन्द्रों पर परीक्षणों,कृषि उद्योग प्रदर्शनी,खरीफ की फसलों के नवीनतम प्रजातियों के बीज व मिनीकिट की बिक्री, कृषि समस्याओं के समाधान हेतु किसान गोष्ठी, फलों के उन्नत बीजों व पौधों की बिक्री,कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, किसानोपयोगी उन्नत तकनीकों,लघु एवं कुटीर उद्योग के साथ जैविक कृषि के फायदे,कृषकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, पंजीकृत किसानों का निःशुल्क मृदा परीक्षण, फसल संजीवनी,फल-फूल-शाक,सब्जी एवं परिरक्षित पदार्थो की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के साथ ,वनोत्पादन आधारित लघु उद्योगों एवं उत्पादों की बिक्री के लिए हजारों लोग जुटे। विशेष व्याख्यानमाला के अंतर्गत वैज्ञानिकों के व्याख्यान एवं किसान गोष्ठी हुई। मेले में समस्त म.प्र. एवं अन्य प्रदेशों के किसान भी सहभागिता दर्ज कराऐंगें। इस बात की जानकारी एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय ने देते हुए अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र के किसानों को मेले का लाभ लेने की अपील की है।