एकेएस वि.वि. में @AgriFest-2020 का तीसरे दिन गरिमापूर्ण समापन जैविक खेती के माध्यम से होगा गुणवत्तापूर्ण उत्पादन-पद्मश्री बाबूलाल दाहिया किसानों के सहयोग और मेले में उनकी सहभागिता के लिए एकेएस वि.वि. ने माना आभार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1226
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
हजारों किसानों की उपस्थिति में एकेएस वि.वि. में म.प्र.शासन,कृषि विकास विभाग,petroleum Conservation Research Association और Nabard के सहयोग से आयोजित @Agritech-2020 का भव्य समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने किसान कल्याण मेले में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जैविक खेती के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पादन होगा और किसानों को फसलों की अदला-बदली करके बुवाई से भी लाभ होगा उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एकेएस वि. वि. सतना में तीन दिवसीय Agritech मध्यप्रदेश 2020 किसान कल्याण मेले में हजारों की संख्या मे किसान शामिल हुए और लाभान्वित भी हुए। डाॅ. कोलेकर,ज्वाइंट डायरेक्टर, हाॅर्टीकल्चर ने बागवानी फसलों को अपनाने के साथ ही Marketing के लिए जरुरी जानकारी पर बल दिया। डाॅ.बी.एल.कुरील उप संचालक कृषि ,सतना ने किसान कल्याण की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने सतना में गेहूॅ और धान की अच्छी उपज की जानकारी देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र.शासन द्वारा दूसरे एग्रीटेक मध्यप्रदेश किसान विज्ञान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का तीन दिवसीय भव्य आयोजन 23 से 25 फरवरी तक किया गया।
इन स्टाॅल्स को मिला प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार
कार्यक्रम में 75 स्टाॅल्स लगाए गए जिनका तीनो दिन आए अतिथियों ने निरीक्षण किया और उनकी राय के आधार पर हाॅल नं.एक से प्रथम Award आशीर्वाद पाइप, द्वितीय पुरस्कार कुबोटा और तृतीय पुरस्कार जाॅन डियर को, हाॅल नं. दो से प्रथम एवार्ड कृतिका खादी निर्मल ग्रामोद्योग,,द्वितीय पुरस्कार united phosphorus ,सतना और तृतीय पुरस्कार निर्मल सीडृस को ,हाॅल नं. तीन से प्रथम पुरस्कार के हकदार Agronomy और मृदा विभाग, एकेएस.वि.वि.,द्वितीय पुरस्कार संयुक्त इंजी. विभाग और तृतीय पुरस्कार एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभाग को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने करने वाले 16 किसानों को 10 हजार रु का पुरस्कार आत्मा द्वारा प्रदान किया गया। जबकि विशिष्ट पुरस्कार के लिए Biotechnology और Food Technology विभाग को चुना गया।
किसानों और विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान और प्रश्नोत्तरी
कृषि विकास विभाग म.प्र.शासन के आयोजन के तीसरे दिन कई व्याख्यान हुए। जिसमें डाॅ.बालाजी विक्रम ने बागवानी में पूराने पौधों के जीर्णोद्वार पर,,डाॅ.डूमर सिंह ने फसलों केा कीडों और रोगों से बचाव पर,व्याख्यान दिया,वैद्य अब्दुल वारसी ने नाडी दोष विषय पर चर्चा की। डाॅ आर.एन.त्रिपाठी ने कृषि की पुरानी परंपरा से किसानों के द्वारा प्रकृति को बचाने की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया। किसानों और विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तरी के बाद इनाम प्रदान किया गया।
ये प्रबुद्वजन रहे उपस्थित और बढाई कार्यक्रम की गरिमा
विशिष्ट अतिथि के रुप में डाॅ.राजेश कुमार मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर, विटनरी,डाॅ. राजेश तिवारी,डिविजनल एग्रीकल्चर शामिल हुए।वि.वि. से वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ.एस.एस.तोमर,डाॅ. रिछारिया, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.पाठक के साथ अन्य जन भी शामिल हुए। वोट आॅफ थैंक्स डाॅ. के. आर. मौर्या ने देते हुए कहा कि हजारों किसानों का किसान मेले के प्रांगण में आकर सहभागिता करना अभूतपूर्व रहा आगे भी आप सब का सहयोग अपेक्षित है। भविष्य की बडी अपेक्षाऐं छोडते हुए सभी ने एक साथ समापन में भाग लिया।