ए.के.एस.वि.वि. के Agriculture संकाय मे #National Conference आज
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2870
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Agriculture Science And Technology संकाय में तीन दिवसीय National seminar का आयोजन नियत किया गया है जो नाबार्ड और मैपकास्ट द्वारा स्पांसर्ड, सोसायटी फाॅर बायोइन्फार्मेटिक्स And Biological Science, इलाहाबाइ के association और KJS Cement की कोस्पाॅसरिंग में आयोजित होगा। इसका विषय जैव प्रौद्योगिकी और टिकाउ खेती के द्वारा कृषकों की आय 2022 तक दोगुनी करना है। Biotechnology And sustainable Agriculture For Doubling For Forms Income By 2022 National seminar पाॅच, छः और सात सितम्बर को होगा जिसमें अतिथि नाबार्ड के चीफ जनरल मैनेजर मि. एस.के.बंसल होगें additional Chief secretary एम.पी.काउंसिल Of India मुकेश अग्रवाल उपस्थित रहेंगें।National seminar में तीन दिवसीय नेशनल सेमिनाॅर की आर्गनायजिंग secretary शैम्पी जैन, कन्वीनर संजीव सिंह और कोआर्डिनेटर डाॅ.नीरज वर्मा हैं। कार्यक्रम में वि.वि. के कुलाधिपति श्री.बी.पी.सोनी,प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्धन, ओएसडी. प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.के.आर.मौर्या, डाॅ.आर.एस.पाठक, इंजी. अजीत सराठे, इंजी. राजेश मिश्रा, प्रबुद्वजन विषय विशेषज्ञों के साथ बी.एस.सी. एग्रीकल्चर,आनर्स, डिप्लोमा एग्रीकल्चर, बी.टेक.एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एमएससी,एग्रीकल्चर के पूर्व और 2019 बैच के विद्यार्थी,डेलीगेटस,विभिन्न महाविद्यालयों के साथ सतना जिले के कृषक बंधु उपस्थित रहेगें।