एकेएस वि.वि. में मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस- सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वे सन्तु निरामया-कुलाधिपति बी.पी.सोनी,एकेएस वि.वि. सतना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1548
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल प्रांगण में हजारों जनों की उपस्थिति में भारत के राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक तिरंगा जनगणमन की धुन के बीच फहराया गया। वि.वि. की प्राचीर से एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने झण्डारोहण किया। झण्डारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का गायन गणतंत्र दिवस के सम्मान में किया गया। 16 एनसीसी कैडेट्स ने जोरदार बैण्ड की ध्वनि पर तिरंगे को सलामी दी और परेड के दौरान राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत बजाए गये।
आयोजित हुआ कार्यक्रम-हुए देशभक्ति से ओजप्रोत ओजपूर्ण उदबोधन
झण्डारोहण के पश्चात वि.वि. के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामयः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चित दुःख भावेत की भावना से ओतप्रोत उनके वक्तव्य में शिक्षकों के लिये मार्गदर्शन, विश्व सरकार की अवधारणा पर उनके स्फूर्त विचार शामिल रहे। सर्वप्रथम उन्होंने विश्वविद्यालय के साथ साथ नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपना संदेश दिया उन्होंने कहा कि कल्पनाशीलता से व्यक्ति वह बन सकता है जो वह बनना चाहता है। विद्यार्थियों में सृजनशीलता हो और सकारात्मक रहकर शिक्षको को महान नागरिक गढ़ने होंगे। उन्होंने कहा कि विश्व सरकार में शान्ति और सहृदयता प्रमुख तत्व हैं। हिरोशिमा नागाशाकी के विनाश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्व मंे शान्ति का वातावरण निर्मित होना चाहिय न कि युद्ध और अशान्ति का। डाॅ. अब्दुल कलाम की विकसित राष्ट्र की परिकल्पना का उन्होंने उल्लेख किया जिसमें उन्होंने बताया था कि 2020 तक भारत विकसित राष्ट्र कैसे बन सकता है। कुलाधिपति ने कहा कि गुरु का दर्जा ईश्वर से भी बडा है, उन्होने शिक्षको का आहवान करते हुए कबीर की चंद पंक्तियाॅ गुरु कुम्हार शिश कुंभ है,गढि-गढि काढै खेाट,अंतर हाथ सहार दे बाहर मारै चोट सुनाई और उन्हें बडे होने की बडी जिम्मेदारी भी बताई।
कुलाधिपति ने ली परेड की सलामी-मार्च पास्ट का शानदार नजारा
गणतंत्र दिवस के मौके पर एनसीसी कैडेट प्रांजलि सिंह, भूमिजा सिंह, प्रीति अहिरवार, सुमित्रा प्रजापति, आंचल सोनी, सोनिया साहू, अदिति सिंह, रोशनी साहू, शिवांगी गौतम, कृति सिंह, ज्योति सिंह, रितिक्षा श्रीवास्तव, एकता सिंह, अंशू यादव, अनीषा सिंह, रागिनी कुशवाहा ने एनसीसी आॅफीसर महिला विंग प्राची सिंह के मार्गदर्शन में शानदार मार्च पास्ट की जिसको उपस्थित जनों की करतल तालियाँ मिलीं।
गणतंत्र अमर है और अमर ही रहेगा वक्ताओं ने दी जानकारी
कार्यक्रम को प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्घन,अंजू ओटवानी, डाॅ.प्रधान,प्रो.वी.प्रसाद,फैकल्टी चन्द्रशेखर,डाॅ. विकास साहा और इंजी. रवि पाण्डेय ने भी अपने विचारों से अवगत कराया। सबने कहा कि 26 जनवरी को हमारा देश गणतंत्र घोषित किया गया। इसे बनने में 2वर्ष 11 माह ओर 18 दिन लगे। यह दुनिया का सबसे बडा लिखित संविधान है जिसमें 444 अनुच्छेद,22 भाग ओर 12 अनुसूचियाॅ हैं। जन गण मन को संविधान सभा ने 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रगान के रुप में स्वीकार किया। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी 1930 को इसी दिन पूर्ण स्वतंत्रता का संकल्प लिया गया था।
हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम-देशभक्ति के रंग में रॅगा एकेएस सभागार
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में प्रियांशु नायडू ने वंदे मातरम् देशभक्ति गीत की ओतप्रोत प्रस्तुति दी। कुणाल डोंगरे ने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा प्रस्तुत किया जिसमें प्रवीण पाण्डेय और रोहित सिंह ने साथ दिया। प्रियांशु नायडू और रोहित सिंह परिहार ने तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू मेरा ईमान है राष्ट्रभक्ति गीत से ओतप्रोत प्रस्तुति से सभागार को सम्मोहित किया। 26 जनवरी 2019 गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीपी सोनी, चांसलर एकेएस विश्वविद्यालय ने परेड का निरीक्षण किया।
ये रहे उपस्थित और दी गणतंत्र पर आयोजित कार्यक्रम को गरिमा
कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. आर.एस. पाठक, प्रो. एस.एस. तोमर, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. भूमानंद सरस्वती, प्रो. जी.पी. रिछारिया, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव,गौरीशंकर पाण्डेय, एकेएस वि.वि. और राजीव गाॅधी गु्रप आॅफ इंस्टीटयूशंस के पदाधिकारी, वि.वि. के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज के साथ छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।इस पुनीत ओर गरिमामय मौके पर पूर्व में एचडीएफसी बैंक द्वारा वि.वि. में आयोजित सफल रक्तदान शिविर के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए जो यादगार हो गए।