एकेएस वि.वि. के सिविल इंजीनियरिंग में 7 दिवसीय ट्रेनिंग संपन्न बिम एण्ड सीपीएम पर स्कायफाय लैब्स सिविल सिंप्लीफाइड के ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1385
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों के लिये 20 जनवरी से 27 जववरी तक 7 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। स्कायफाय लैब के ट्रेनर विवेक सिंह ने विद्यार्थियों को बिल्डिंग इंफार्मेशन माॅडलिंग और कांस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट विषय पर विस्तृत जानकारी तय कार्यक्रम और समय सारणी के अनुरूप दी। 7 दिवसीय व्याख्यान के दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों जैसे जनरेशन आॅफ थ्री-डी डाक्यूमेंट्स फ्राम फ्लोर प्लान्स एण्ड एग्जीक्यूशन, लर्न हाउ टू वर्क विद रिसोर्सेस बाइ फालोइंग डेडलाइन्स, लर्न रिस्क आईडेंटीफिकेशन मानीटरिंग एण्ड कंट्रोलिंग, केस स्टडीज आन इण्डस्ट्रियल प्रोजेक्ट विषय पर ट्रेनर ने विस्तार से जानकारी आर्किकैड साफ्टवेयर के माध्यम से दी। सिविल इंजीनियरिंग विभाग की विभागाध्यक्ष इंजी. शिवानी गर्ग और इंजी. फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी ने बताया कि बी.टेक सिविल और डिप्लोमा के 21 विद्यार्थियों ने आर्किकैड साफ्टवेयर की विस्तार से जानकारी प्राप्त की और इसके उपयोग के बारे में भी जाना। इस दौरान विद्यार्थियों ने कांस्ट्रक्शन, कास्ट एनालिसिस, एस्टीमेशन आॅफ प्रोजेक्ट और थ्री-डी एनालाइजर के साथ फ्लोर प्लान भी समझा। विद्यार्थियों का कहना है कि इस ट्रेनिंग के बाद बिल्डिंग इंफार्मेशन माडलिंग और कांस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के बारे में सरलतम तरीके से बताया गया जो काॅफी जानकारीपूर्ण रहा।