एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा 6 दिवसीय कार्यक्रम ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस-केजेएस सीमेन्ट के मार्केटिंग आॅफीसियल्स की ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1283
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर 6 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम 15 जनवरी से 20 जनवरी तक अनवरत चलेगा। 15 जनवरी टेªनिंग के शुभारंभ अवसर पर इनाग्रेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया।एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मौके को इन अतिथियों ने प्रदान की गरिमा
कार्यक्रम के दौरान मार्केटिंग हेड केजेएस सीमेन्ट राजेश खन्ना ने कहा कि वि.वि. द्वारा पहले बैच के मार्केटिंग आफिसियल्स के साथ का टेªनिंग सेशन शानदार रहा और इस बार भी इसे अच्छा रहना है क्योंकि एकेएस वि.वि. और केजेएस सीमेंन्ट दोनो संस्थान बेस्ट के लिए समर्पित है और क्वालिटी से काई समझौता हमे पसंद नहीं। केजेएस के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एस.के. सिंह ने कहा कि ट्रेनिग का शुभारंभ और कंटेट दोनो उम्मीदों के अनुकूल परिणाम देंगें। केजेएस के मैनेजर पंकज सिन्हा ने कहा कि यह और अच्छा बनने की दिशा में बढाया गया कदम है इस मौके पर प्रो. आर.के. सिंह ने भी अपने विचार रखे। एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ. आर.एस त्रिपाठी,इंजी. प्रो. जी.सी. मिश्रा, प्रो. के.एन. भट्टाचार्य, रवि पाण्डेय की उपस्थिति रही।
विषय ‘ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस‘ पर विशेषज्ञों ने रखी राय
रजिस्ट्रेशन और इनाग्रेशन के बाद इंडियन सीमेन्ट इण्डस्ट्री पर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने विस्तृत व्याख्यान दिया उन्होने बताया कि सीमेंन्ट इंडस्ट्री दिनदूनी रात चैगुनी गति से आगे बढ रही है और इसमें कुशलता ही कॅरियर को उन्नति पर ले जाएगी। प्रो. भट्टाचार्य ने ओव्हर व्यू आॅफ द पोर्टलैण्ड सीमेन्ट मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, क्लिंकर केमेस्ट्री एण्ड इट्स इम्पैक्ट आॅन सीमेन्ट कांक्रीट पर उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी।
पहले हुए लैक्चर्स तब प्रैक्टिकल्स के लिए सभी पहुॅचे वि.वि. के उन्नत लैब
प्रेक्टिकल डिमोस्ट्रेशन एण्ड हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग के दौरान रवि पाण्डेय ने टेस्टिंग आॅफ सीमेन्ट फाइननेस, स्टैण्डर्ड कंसिस्टेंसी सेटिंग आॅटो डेव और सीविंग पर लैब में प्रेक्टिकल परफार्म करवाये। 16 जनवरी को प्रो. भट्टाचार्य ने टाइप्स आॅफ सीमेंट एण्ड इट्स एप्लीकेशन क्वालिटी आॅफ सीमेन्ट एण्ड कोडल प्रोवीजन्स पर व्याख्यान दिया। प्रो. जी.सी. मिश्रा ने हाइड्रेशन मैेकेनिज्म आॅफ पोर्टलैण्ड सीमेन्ट एण्ड स्ट्रेंथ डेव्हलपमेंट पर व्याख्यान दिया। हैण्ड आॅन प्रेक्टिकल के दौरान टेस्टिंग आॅफ सीमेन्ट पर सेटिंग टाइम और सीमेन्ट साउण्डनेस टेस्ट पर प्रेक्टिकल हुआ। 17 जनवरी को प्रोडक्शन आॅफ पोर्टलैण्ड पोजोलाना सीमेन्ट एण्ड इट्स परफार्मेंस इन कांक्रीट पर व्याख्यान हुआ। कास्टीटुएंट्स एण्ड एप्लीकेशन इन कांक्रीट पर व्याख्यान के बाद फिजिकल टेस्टिंग आॅफ सीए एण्ड एफए में फ्लैकिनेस एण्ड एलोंगेशन ग्रेडिंग आॅफ एफए एण्ड सीए के साथ स्लम्प टेस्ट करवाया गया। इफेक्ट आॅफ केमिकल एड मिक्चर पर भी प्रेक्टिकल हुआ।
19 व 20 जनवरी के यह हैं कार्यक्रम
टेªनिग सेशन की अगली कड़ी में पाॅचवें दिन ग्रेड आॅफ कांक्रीट एण्ड कांक्रीट मिक्स डिजाइन के साथ ड्यूरेबिलिटी आॅफ कांक्रीट एण्ड एक्सेप्टेंस क्राइटेरिया के बाद लैब में डिटर्मिनेशन आॅफ क्ले एण्ड सिल्ट इन वाटर काॅम्पेक्शन और कांक्रीट मिक्सिंग पर व्याख्यान होगा। कांक्रीट मेकिंग टेक्नोलाॅजी क्वालिटी कंट्रोल ड्यूरिंग कांस्ट्रक्शन के साथ लैब में कांक्रीट क्यूब मेकिंग टेक्निक कांप्रेसिव टेस्ट आॅफ सीमेन्ट मोर्टार क्यूब के बाद अंतिम कड़ी में मार्केटिंग स्ट्रेटेजी आॅफ सीमेन्ट पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। ग्राहकों को भरपूर सटिस्फेक्शन हो और अगर वह शिकायत करें तो उसे कैसे हैण्डल करें इस पर भी विस्तार से चर्चा होना है। लैब में क्लास टेस्ट आॅर समूह चर्चा के बाद 5 दिनों के कार्यक्रम का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रतिभागियों से जब इस बावत बात की गई तो उनका कहना था कि अब तक का ट्रेनिग सेशन कार्यक्रम जानकारीपूर्ण, उद्देश्यपूर्ण और सारगर्भित रहा। इसी तरह का प्रशिक्षण एकेएस वि.वि. के द्वारा प्रिज्म सीमेंन्ट,अल्ट्राटेक सीमेंन्ट और अन्य सीमेंन्ट कंपनियों के इंजीनियर्स को प्रदान किया गया है केजेएस सीमेंन्ट के सीमेन्ट उत्पादन के अन्य पार्टिसिपेंन्टस अगली ट्रेनिंग मे पार्टिसिपेट करेंगे। पहली टेªनिंग के दौरान 15 प्रतिभागयिों की टेªनिग हुई और केजेएस के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन अहलूवालिया ने टेªनिग को प्रतिभागियों के लिए शानदार सीखने वाला अनुभव बताया था।उन्होने कार्यक्रम की गरिमा भी बढाई थी।