एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग संकाय के 51 छात्रों की कलकत्ता विजिट एग्जिवीशन में पार्टिसिपेशन के साथ ली कई ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1305
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना।विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के माइनिंग इंजीनियरिंग डिप्लोमा फिफ्थ सेमेस्टर और डिग्री सेवेन्थ सेमेस्टर के 51 विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल माइनिंग एग्जिवीशन में सहभागिता दर्ज कराई। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने फैकल्टीज डाॅ.डी.एस. माथुर, मि. जे.एन. सिंह एवं गुड्डू पाल के मार्गदर्शन में माइनिंग एवं मिनरल इक्यूपमेंट्स की जानकारी ली। अंतर्रराष्ट्रीय एग्जिवीशन राजर हाट इको पार्क, साल्ट लेक एरिया, नये कलकत्ता में आयोजित हुई जहां देश विदेश के माइनिंग के विविध स्टाल्स आकर्षण का केन्द्र रहे। 9 से 12 नवम्बर तक चली विजिट के दौरान छात्रों ने माइनिंग के क्षेत्र में नवीन तकनीकों का अवलोकन किया जो यहां एग्जिवीशन के आकर्षण का केन्द्र थे। गौरतलब है कि इसी दौरान इंजीनियर डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने एक पेपर भी प्रजेंट किया। विजिट के बाद वि.वि. के विद्यार्थियों ने कलकत्ता के राजर हाट इको पार्क, साल्ट लेक एरिया के आसपास विक्टोरिया पैलेस के ऐतिहासिक महत्व और इसकी पुरातात्विक जानकारी ली, कोल इंडिया के भ्रमण के दौरान छात्रों ने कोल माइनिंग को करीब से जाना एवं समझा, कोलकाता के प्रसिद्ध खेल मैदान ईडन गार्डन के अवलोकन के दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि टी.वी. से देखने ओर यहाॅ आकर इसको देखना अद्भुत रहा। इसे विद्यार्थियों ने अपना यादगार पल बताया तत्पश्चात आध्यात्मिक केन्द्र वेल्लूर मठ पहुंचे जहां चिंतन, मनन, आध्यात्मिक शांति, ईश्वर, मानव का जीवन किस लिये है और मानव किस निमित्त के लिये संसार में आया है इसकी जानकारी संतों द्वारा दी गई।गौरतलब है कि हुगली नदी के तट पर स्थित रामकृष्ण मिशन एवं रामकृष्ण मठ का मुख्यालय यहीं पर है इसी तरह इसकी वास्तु मे हिन्दू,ईसाई एवं इस्लामी वास्तु का नमूना है जो सर्वध्र्म की एकता का प्रतीक है।इसकी स्थापना 1897 मे स्वामी विवेकानंद जी ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस को श्रद्वान्जलि स्वरुप की थी यह जानकारी पाकर छात्रों ने इसे अपने असीम आनन्द का क्षण बताया उन्होंने कहा कि माइनिंग की विस्तार से जानकारी पाने के साथ साथ जीवन की गहन अनुभूति से परिचित होना सबसे अच्छे पलों में शामिल हुआ। फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों ने एग्जिवीशन पार्टिशिपेशन एवं आध्यात्मिक ज्ञान के लिये वि.वि. के कुलपति पारितोष के. बानिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।