एकेएस वि.वि. में आयोजित होगा टेक्निकल फेस्ट सिग्मा 50 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में सहभागी होंगे हजारों छात्र-प्रतियोगिता 26 से 28 तक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1421
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फिजिक्स विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय ने बताया कि एकेएस वि.वि. द्वारा 50 से ज्यादा प्रतियोगिताओं का आयोजन ‘सिग्मा-18’ के तहत किया जायेगा जिससे विभिन्न संस्थानों के छात्र भी सहभागिता दर्ज कराऐंगें और अपने हुनर की परख का एक सुनहरा मौका भी प्राप्त करेंगें। गौरतलब है कि सिग्मा का यह दूसरा संस्करण है, प्रथम संस्करण-2017 में हजारों प्रतिभागियों ने सहभागिता दर्ज कराई थी। 3 दिन का यह विशेष साइंटिफिक कार्यक्रम 26 से 28 फरवरी तक आयोजित होगा। जिसमें आॅक्शन किंग, आटोकैड, बैड एड हाॅक, हाइपोथिसिसि, ब्लाइंड कोड, बाब द बिल्डर, ब्रेन बी, ब्रिज डिजाइन, बुल्स एण्ड बियर्स, कैसिना गेम्स, सिने स्टे, कलर पेपर इण्डेक्स, डांस्या, ड्रामेटिक आर्ट, डस्क एण्ड डान, इलैस्टिक पायरेट वार, अर्नेस्ट बोरलाग, आई कैण्डी, फार्माक्यूल्स, फूड, मेगा ट्राॅन माइक्रोविजन, मिनेरो डिस्क्रिएशन, माल्यीक्यूलर वेस्टा, मि. बांड, पेट्री आर्ट, प्रोजेक्ट शटरबग, क्वांटाइजेशन, रिपल इफेक्ट, साइंस रिवाइवल, शार्क टैंक, टेक एग्जीविटो, द अमेजिंग लेजर इमेज, द लोडेड ब्रश, द पोस्टरमैनिया, थियेटेरियो, टिलेज, टच एण्ड रिलीज, ट्रिपल डी, वेब डिजाइनर, वर्ड वार, अस्फाल्ट 8, काउंटर स्ट्राइक, डोटा-2 और ग्रेबर-आर इत्यादि प्रतियोगिताएं हजारों प्रतिभागियों के कौशल का विस्तार देने के लिये अहम होंगी। वि.वि. प्रबंधन ने समस्त प्रतियोगिताओं में वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों को भाग लेने की अपील की है। इसकी थीम इंटीग्रेटिंग बेस्ट रखी गई है जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।