‘‘एकेएस वि.वि. के माइनिंग छात्र अंतरराष्ट्रीय एक्जीबीशन मे‘‘ 45 छात्रों ने जानी आधुनिक खनन उपरकरणों की कार्यप्रणाली
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1326
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के छात्रों को विषयगत जानकारियाॅ पै्रक्टिकल टेªनिंग के माध्यम से मिलती है इसी कडी में एकेएस. विश्वविद्यालय के बी.टेक माइनिंग इंजीनियरिंग के 45 विद्यार्थियों ने ”अंतर्राष्ट्रीय माइनिंग मशीनरी एक्जीबीशन” में सहभागिता दर्ज की। इस विश्व स्तरीय आयोजन में विद्यार्थियों ने विभिन्न खनन उपयोगी मशीनरी के डेमोस्ट्रेशन को देखा और तकनीकी जानकारी हासिल की, साथ ही छात्रों ने एटलाॅस काॅपको द्वारा प्रदर्शित ड्रिलिंग मशीन को भी संचालित किया। विद्यार्थियों ने ई.सी.एल. (ईस्टर्न कोल्ड फील्ड) रानीगंज स्थित सोनपुर बजारी खदान की भी विजिट की। इस दौरान उन्होने खदान में ड्रैग लाइन एवं आधुनिक खनन उपकरणों की कार्यविधि एवं खनन के विभिन्न पहलुओं की जी.एम.मिस्टर एन.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जानकारियां प्राप्त की। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी पी.एस. तिवारी एवं जे.एन. सिंह ने किया। गौरतलब है कि इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान के मार्गदर्शन में कोलकत्ता में 16 से 19 नवम्बर तक आयोजित इस एक्जीबिशन में छात्रों ने माइनिंग की और कई नवीन जानकारियाॅ भी प्राप्त कीं।