एकेएस वि.वि. के तीन माइनिंग छात्र थायलैण्ड में जानेंगें लिग्लाइट माइनिंग की कार्यप्रणाली वि.वि. के 4 छात्र 2018 में प्राप्त कर चुके हैं प्रषिक्षण-यह है दूसरा बैच
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1304
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकऐस विष्वविद्यालय, सतना बी.टेक. माइनिंग सातवें सेमेस्टर के तीन छात्र साउथ ईस्ट एषिया की प्रतिष्ठित माइन थायलैण्ड, ओपेन कास्ट माइनिंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेगें। एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन डाॅ.जी.के. प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. के तीन विद्यार्थियों बी.चाणक्य, तेलंगाना, विजय कुमार, छत्तीसगढ और उत्कर्ष जैन का चयन लापांग प्रेाविन्स में स्थित लिग्नाइट ओपन कास्ट माइनिंग की कार्यप्रणाली, पावर प्लांट, लाइट प्रोडक्सन और डिस्ट्रीब्यूषन के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु किया गया है। बी.टेक.सातवे सेमेस्टर के विद्यार्थी अपनी विजिट पाॅच जुलाई को प्रारंभ करके यहाॅ पहुॅचेंगें।ईगट, मेमों, थायलैण्ड में विद्यार्थी 6 जुलाई से 16 जुलाई तक समस्त पहलुओं का विस्तार से विषेष अध्ययन करेगें। उन्हें यहाॅ की उन्नत विद्युत उत्पादन तकनीक, वितरण आदि की जानकारी भी मिलेगी। पर्यावरण सुरक्षा के लिए ईगट, मेमों ,थायलैण्ड में किए कार्य, सीएसआर, जल संरक्षण और संधारण के बारे यहाॅ कैसे कार्य किया जाता है इस पर भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इनवायर्नमेंटल इम्पैक्ट एसेसमेंट,इनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट कार्यक्रम पर भी विद्यार्थी जानकारी प्राप्त करेगें। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व एकेएस वि.वि. के 4 छात्र लिग्लाइट माइन,थायलैण्ड मे 2018 में प्रषिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। विद्यार्थियों का मार्गदर्षन माइनिंग फैकल्टी एस.दासगुप्ता करेगें। वि.वि. का यह प्रयास है कि सभी संकाय के टेªनिग में दक्षता प्राप्त करें ओर कॅरियर की उॅचाइयाॅ छुऐं।