एकेएस वि.वि. में 3 दिवसीय ‘वेस्ट टू बेस्ट’ पर वर्कशाप
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1435
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में वर्कशाॅप का शुभारंभ 29 जनवरी को किया गया। एक्रिलिक और एकेएस वि.वि. के फाइन Art द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। स्वाति तिवारी, विशाल सुखेजा द्वारा एक्रेलिक वर्कशाप का 3 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पेबल आर्ट जिसमें पत्थरों पर विविध प्रकार की नक्कासी कर और एक्रेलिक पेंट का इस्तेमाल करके विविध डिजाइन निर्मित की जाती है जिसमें सीनरी टेक्सचर और महोबा आर्टस के साथ काम किया जाता है। बाॅटल आर्ट जिसमें सभी प्रकार के यूज्ड बाॅटल का उपयोग करके कई तरह की डिजाइन बनती है जिसका इस्तेमाल इंटीरियर में किया जाता है। टाई एण्ड डाई (बंधेज वर्क) में कई प्रकार के प्रयोग करके उन्हें सजाया जाता है। इन सभी पर इंटीरियर डिजाइनर द्वारा एकेएस वि.वि. के 80 विद्यार्थियों को 3 दिवसीय ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम की संयोजक नीरू सिंह और खुशबू पाल हैं। वर्कशाप के दौरान चुमन यादव, रेनू सिंह और प्रियंका ने भी सहभागिता दर्ज कराई। वर्कशाप के बारे मे जानकारी देते हुए खुशबू और नीरू ने बताया कि मनुष्य की रचनात्मकता का विराट संसार है जिसे इंटीरियर के माध्यम से दीवारों, पर्दों, रैक व अन्य जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है जिससे कल्पना का संसार,सुख का संसार घर एक खूबसूरत जगह बन जाता है। इस वर्कशाप का उद्देश्य ही है रचनात्मकता की लौ को बढ़ाना और दिल में चल रहे रंगों के संयोजन को घर के आंगन तक उतार लाना। 3 दिवसीय वर्कशाप के दौरान ‘वेस्ट टू बेस्ट’ पर अन्य जानकारियां भी प्रदान की जायेंगी।